राज्यविज्ञान शिक्षा संस्थान ने परखी बच्चों की गुणवत्ता

 

जौनपुर। मछलीशहर,राज्यविज्ञान संस्थान प्रयागराज से,आयी टीम द्वारा,सोमवार को जूनियर हाइस्कूल बटंनहित में बच्चों का अवलोकन करते हुए डॉ ममता दुबे,परमेन्द्र कुमार द्वारा विज्ञान कक्ष,पुस्तकालय,व विज्ञान प्रयोग शाला का अवलोकन किया गया ।बच्चों से प्रकाश संश्लेषण,क्लोरोफिल, रंध्र,दाँत के प्रकार के बारे बच्चों से विधिवत पूछा गया बच्चों द्वारा स्पष्ट उत्तर देने से टीम द्वारा शाबाशी दी गयी।विद्यालय के भौतिक परिवेश को देखने से बहुत ही अच्छा रहा।जिस पर टीम द्वारा संतुष्टि प्रदान की गई।विद्यालय के विज्ञान,शिक्षक, व गणित शिक्षक से भी विषय पर प्रश्न किये गए।इस दौरान ए आर पी विज्ञान डॉ संतोष कुमार तिवारी द्वारा विज्ञान /गणित के टी एल एम को दिखाया गया और टीम के प्रश्नों का समुचित उत्तर दिया गया।इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय मछलीशहर का भी टीम द्वारा अवलोकन किया गया।विद्यालय में विज्ञान कक्ष,टीएलएम,व बच्चों से प्रश्न पूछे गए ।विद्यालय की व्यवस्था से टीम द्वारा खुशी जाहिर की गई।इस दौरान,डॉ संतोष तिवारी ए आर पी,अरविंद मिश्रा, देवेश,रमाकांत यादव,शशीलेखा, वीरेंद्र यादव,पूनम सिंह,गुंजन,संदीप यादव,नूरजमा, रायना बीबी,आदि उपस्थित रही।


Related

जौनपुर 1104383165577539196

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item