सन्त गाड्गे की जयंती मनाने को लेकर धोबी कल्याण समिति ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_180.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश धोबी कल्याण समिति जौनपुर के तत्वावधान में बाबा संत गाड्गे महाराज जी की 147वीं जयंती मनाने के लिए रविवार को बैठक हुई। नगर के नखास स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर निकट सद्भावना पुल पर हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप कनौजिया ने किया। इस दौरान सभी ने एक स्वर में बाबा संत गाड्गे महाराज जी की 127वीं जयंती समारोह 23 फरवरी को हिंदी भवन में समय 11 बजे से मनाने का निर्णय लिया। साथ ही सभी से अभी से जुट जाने की अपील की गयी। इस अवसर पर जिला संरक्षक राम अवध कनौजिया, जिला महामंत्री संतलाल कनौजिया, डॉ संजय रजक, राधेश्याम कनौजिया, उत्तर प्रदेश धोबी कल्याण समिति नगर अध्यक्ष राजेश कनौजिया, नगर उपाध्यक्ष मंजे कनौजिया, कोषाध्यक्ष संजय कनौजिया, नगर उपाध्यक्ष पिंटू कनौजिया, मनोज कनौजिया, नगर मंत्री मनोज उर्फ लखनऊ, विनोद कुमार, राकेश उर्फ पिंटू, कपिलदेव कनौजिया, बबलू चौधरी, कन्हैया लाल, अरविंद, मनोज, विशाल, पक्की, श्याम बिहारी प्रधान, अभिषेक कनौजिया, दिनेश कनौजिया, नंदलाल कनौजिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।