गड्ढे में तब्दील हुए प्रयागराज मार्ग, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। प्रयागराज मार्ग पर स्थित नगर पालिका के पास मार्ग पूरे तौर से गड्ढे में तब्दील हो गई है।इससे नाराज नागरिकों ने शनिवार को सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान आक्रोशित लोगों का कहना है कि कई महीनों से यह सड़क पूरी तरह से जर्जर होने के साथ ही गड्ढे में तब्दील हो गया है। इस पर भारी वाहनों का आना दिन भर लगा रहता है जिससे पालिका द्वारा बिछाया गया पाइपलाइन भी लीकेज होने के कारण गड्ढे में पानी भर जाता है। और वह छोटे तालाब की शक्ल अख्तियार कर लेने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वाधिक परेशानी बुजुर्गों महिलाओं और स्कूल के बच्चों को हो रही है। जिम्मेदार अफसर जानकारी के बाद भी इस समस्या से बेखबर हैं। कई वर्षों से सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है आएदिन बाइक सवार इस सड़क पर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। उक्त राजकीय मार्ग पर कई महाविद्यालय अनेक इंटर कॉलेज और कई कोचिंग संस्थान भी स्थित है। कई बार छात्रों को गड्ढे का अंदाजा न होने से गिरकर चोटिल हो चुके हैं। सड़क पर चार से पांच फिट का गड्ढा होने से कुछ व्यापारियों के व्यापार भी प्रभावित हो रहे है। यदा कदा गड्ढे में स्कूली वाहन फंस जा रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में मनोज मोदनवाल, मुन्नू लाल केसरी, मो मुस्लिम, अनिल केसरवानी, दीपक मोदनवाल, जगदीश ,इकबाल अहमद, ब्रह्मदीन, पंचम लाल मौर्या, डॉ महमूद, डॉ इरशाद, जगदीश मोदनवाल, मो. सोनू ,अनिल, बबलू, गुलाब चंद साहू, चंचल मिश्रा व बैजनाथ साहू आदि लोगों ने जर्जर प्रमुख राजमार्ग को अविलंब बनवाने की संबंधित अधिकारियों से पुरजोर मांग की है।

Related

डाक्टर 7783333225917201071

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item