प्रधानमंत्री उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम में अंजली गुप्ता का स्टाल बना चर्चा का विषय
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_153.html
जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभागार में रविवार को प्रधानमंत्री उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर जनपद की एक गृहणी महिला अंजली चन्दन गुप्ता द्वारा निर्मित एक अनूठा स्टाल भी लगाया गया था। इस मौके पर अधिष्ठाता डा. चन्दन गुप्ता एवं अंजली गुप्ता ने संयुक्त रूप से बयताा कि हमारे विभिन्न आयुर्वेदिक ग्रंथों में वैदिक ऋषि—मुनियों के अनुसार विभिन्न दुर्लभ जड़ी—बूटियों का शुभ/पवित्र संयोग कुमकुमादि है जो त्वचा के रंगों को साफ करके उसमें चमक प्रदान करता है। साथ ही वारन्या का पवित्र संयोग त्वचा पर पुराने से पुराने दाग, धब्बे, छाई आदि को पूर्णत: समाप्त करके सौन्दर्य को अच्छा निखार देता है। इस मौके पर जुटे लोगों ने स्टाल की संचालिका अंजली चन्दन गुप्ता द्वारा दी गयी जानकारी को ग्रहण करते हुये उनके इस कार्यों की सराहना भी किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।