लापरवाह कार्यदायी संस्था को किया जाय ब्लैक लिस्टेड, दर्ज कराया जाय एफआईआर: दिनेश प्रताप सिंह
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_105.html
जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, विकास विभाग, जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास परख योजनाओं की समीक्षा बैठक किया।
राज्यमंत्री द्वारा 50 लाख के ऊपर के स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि किसी भी कार्यदायी संस्था द्वारा अगर कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाये।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि किये जाने वाले कार्य की विस्तृत जानकारी आमजनमानस को डिस्पले कर दे और जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्थाओं की सूची बनाये और खराब प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।
इस दौरान मंत्री द्वारा नगर सीवरेज योजना अमृत, जौनपुर नगर पालिका परिषद में आईएंडडी एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों, जल निगम निर्माण खंड के कार्यों, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड के कार्यों, बदलापुर में राजकीय आईटीआई का निर्माण कार्य, जल जीवन मिशन ग्रामीण, पशुपालन एवं गोवंश आश्रय स्थल, स्वास्थ्य केंद्र, धान क्रय केंद्र 2022-23, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, आधार सीडिंग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, खाद की उपलब्धता, कृषक उत्पादक संगठन, उद्यान विभाग, सिंचाई खंड जौनपुर, विद्युत आपूर्ति, झटपट पोर्टल पर प्राप्त लंबित आवेदनों का निस्तारण, फोर लेन, दो लेन सड़कों को जोड़ने की स्थिति, नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण सड़कों को गड्ढा मुक्त अभियान की स्थिति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, औद्योगिक विकास हेतु कार्य, विश्वविद्यालय में इक्यूवेशन सेंटर की स्थापना, उद्योग बंधु एवं उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण, खाद्य तथा रसद विभाग, आपूर्ति शाखा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, दिव्यांगजन शादी अनुदान, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी सर्वेक्षण एवं घरौली वितरण की अद्यतन, उत्तर प्रदेश कौशल मिशन प्रगति विवरण, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, रोजगार मेले का आयोजन, असंगठित मजदूरों के लिए बीमा, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पीएम स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन नगरी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नगर पालिका परिषद जौनपुर में पीपीपी मॉडल पर चौराहों का निर्माण एवं सुंदरीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रगति, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रगति, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार ग्रामीण योजना, मिनी ग्रामीण स्टेडियम, मॉडल तालाब, अमृत सरोवर, आईसीडीएस पोषण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्र और पोषाहार वितरण, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड, अंत्योदय कार्ड गोल्डन कार्ड, पंजीकृत श्रमिकों का गोल्डन कार्ड, हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण, ग्रामीण सचिवालय निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा किया।
राज्यमंत्री द्वारा जल निगम के पेयजल पुर्नगठन की परियोंजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जांचकर अवगत कराएं और कनेक्शन देने की गति बढ़ाने के साथ ही कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि गांव चयनित करते हुए डीपीआर तैयार करा लिया गया है, कार्यदाई संस्था वेलस्पन, एफ्कॉन द्वारा कार्य किया जा रहा है, प्रतिदिन लगभग 700 से 800 कनेक्शन दिए जा रहे हैं जिस पर राज्यमंत्री ने एक्सईएन जल निगम को निर्देशित किया कि 2024 तक हर घर नल देने की योजना है अतः कार्य की गति और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य संपन्न कराएं।
पशुपालन और गो-आश्रय की समीक्षा करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित गोवंश के हरे चारे के लिए वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पौधारोपण करा लें जिससे गर्मी के मौसम में पशुओं को हरा चारा प्राप्त हो सके। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गोवंश के लिए गो अभ्यारण्य बनाने के लिए स्थान चिहिन्त करते हुए अभ्यारण्य में गोवंश के टहलने, चारे-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। उन्होंने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से जानकारी प्राप्त की कि कितने गोशालाओं के चारे का भुगतान लम्बित है।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की गति को बढ़ाने के निर्देश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को दिया और निर्माणधीन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को कियात्मक रुप देने के निर्देश दिये और कहा कि सेंटर पर समस्त आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कौशल विकास की समीक्षा के दौरान सेवायोजन अधिकारी को निर्देशित किया कि कौशल विकास के अन्तर्गत स्कूलों में कैम्प लगाकर बच्चों को प्रशिक्षित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराये, जिससे आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सके।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि जनपद अपराध मुक्त बनाये। महिला और बच्चों से संबंधित अपराध में शीघ्र सजा दिलाये।
मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त तहसीलों और कार्यालयों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ-सफाई के लिए निर्देशित करे जिससे की स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार किया जा सके।
बैठक में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 पर आधारित लघु फिल्म को दिखाया गया। मंत्री ने कहा कि यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में जनपद में लगभग 98 सौ करोड़ के निवेश विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए शासन प्रसाशन लगातार प्रयारत है और उनकी आवश्यकता के अनुसार जो भी जरुरते होगी तत्काल उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सहित उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की व्यापक प्रचार-प्रसार/जागरुकता करना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ उपलब्ध हो सके।
इसके पूर्व राज्यमंत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नियमित निरीक्षण कर आख्या प्रेषित की जाये। इस दौरान उपस्थित पंजिका, दवा की उपलब्धता, चिकित्सक और कर्मचारी की उपस्थिति, साफ-सफाई, फाइलों का रख-रखाव आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।
इसके उपरान्त राज्यमंत्री द्वारा लोहिया पर्यावरणीय उद्यान एवं पार्क एवं महिला, पुरुष शौचालय, इण्टरलाकिंग का कार्य, और उद्यान की सुरक्षा हेतु एस0एस जाली लगाने के कार्य का शिलान्यास किये।
अत में मंत्री द्वारा पत्रकार बन्धुओं से प्रेसवार्ता कर शासन-प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, एम०एल०सी० बृजेश सिंह (प्रिंशु), भाजपा अध्यक्ष जौनपुर पुष्पराज सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मम्मन यादव, जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राम अक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० लक्ष्मी सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर माज अख्तर, पी०डी० जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बी०बी० सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर०डी० यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।