फ़रार आरोपित पर 82 की कार्यवाही का नोटिस चस्पा
https://www.shirazehind.com/2023/02/82.html
खेतासराय(जौनपुर)स्थानीय थाना क्षेत्र के मानीकला गांव में एक भू भाग पर फ़र्जी खतौनी लगाकर हड़पने के प्रयास के मामले में आरोपी द्वारा न्यायालय में हाज़िर न होने पर पुलिस ने फ़रार आरोपित के घर पर 82 की कार्यवाही का नोटिस चस्पा किया है । गांव में मुनादी भी कराई । चेताया भी निश्चित समय पर हाज़िर न होने पर पुलिस कुर्क की कार्यवाही कर सकती है ।
एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त गांव निवासी तौहीद पुत्र सईद खां पर कई धाराओं में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है, उनकी गिरफतारी के लिए कई बार दबिश दी गई लेकिन वह हाथ नही लगा ।
वारंट जारी के बाद भी हाज़िर न होने पर होने न्यायालय ने सख़्त कदम उठाया है । 82 की कार्यवाही का नोटिस जारी होने पर उपनिरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपित अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा की है । एक माह के अन्दर सरेंडर नही किया तो आईपीसी 83 के तहत सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही करेगी ।