नकल पर नकेल, खेतासराय क्षेत्र में 64 ने छोड़ी परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2023/02/64_16.html
खेतासराय(जौनपुर) कड़े सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा यहाँ आठ केंद्रों पर प्रथम चरण की शुरू हुई। दोनों पाली में प्रशासन की सख़्ती के चलते 64 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन सतर्क दिखा । केंद्र पर अभिवाहको की भारी भीड़ रही ।
के डी इंटर कॉलेज खेतासराय, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, बासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली, द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज सफीपुर, फुरकानिया हायर सेकेंडरी स्कूल शाही तालाब,
सुंदर साव इंटर कॉलेज जैगहा, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज मानी कला में खेतासराय थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह की सख्त निगरानी में चुस्त-दुरुस्त तरीके से परीक्षा कराई जा रही है।
परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस का सख्त पहरा है। नकल पर नकेल कसने के लिए डिप्टी एसपी शाहगंज चोब सिंह ने भी सघन निगरानी शुरू कर दी है।
कंट्रोल रूम के अनुसार कुल आठ केंद्रों पर 64 ने परीक्षा छोड़ी है ।