ड्यूटी न करने वाले स्टैटिक मजिस्ट्रेटो के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

 

जौनपुर । यूपी बोर्ड परीक्षा में लगाए गए कई स्टैटिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर नही जा रहे है, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ डीएम ने कठोर कदम उठाते हुए मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।

              जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया है कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड-23 की परीक्षा जनपद में 16 फरवरी 2023 से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में संचालित हो रहा है। परीक्षा शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं नकल विहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रटों की नियुक्ति की गई है, जिसके शत-प्रतिशत उपस्थिति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा केन्द्रवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद के कुछ परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गये स्टैटिक मजिस्ट्रेट, आदेश के बावजूद सेन्टर पर नहीं जा रहे हैं, फलस्वरूप उनके स्थान पर उपजिलाधिकारी स्तर से वैकल्पिक व्यवस्था कर कार्य लिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे स्टैटिक मजिस्ट्रेट जो सेन्टर पर आदेश के बावजूद नहीं जा रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाय।

Related

डाक्टर 7914325806176193075

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item