एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला अतरहीं में 5 को
https://www.shirazehind.com/2023/02/5_40.html
जौनपुर। समाजसेवी त्रिभुवन सिंह की स्मृति में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला सुनिश्चित हुआ है जो प्राथमिक विद्यालय अतरहीं में होगा। त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हास्पिटल अम्बेडकर तिराहा के तत्वावधान में आयोजित उक्त मेला 5 मार्च दिन रविवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इस आशय की जानकारी नितेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही बताया कि मेले का शुभारम्भ राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, मड़ियाहूं विधायक डा. आरके पटेल एवं जफराबाद के पूर्व विधायक डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा होगा। वहीं डा. जयेश सिंह व डा. स्पृहा सिंह ने संयुक्त रूप से समस्त जरूरतमन्दों को उक्त मेले में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील किया है।