41 मोतियाबिन्द व 3 नाखूना के मिले मरीज
https://www.shirazehind.com/2023/02/41-3.html
पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा के पतरही बाजार चन्दवक मार्ग बहिरी मोड़ के पहले स्थित भवन पर लोक चेतना संस्था द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अर्चना बरनवाल व मनीष बरनवाल रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह ने बताया कि शान्तनु नेत्रालय वाराणसी डॉ शान्तनु गुप्ता, कमलेश श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय, नन्दी व प्रवीण मिश्रा द्वारा आँख सम्बंधित जांच करते हुये चश्मे की जाँच की गई। कुल 210 मरीजों के आँखों की जाँच कर नि:शुल्क दवा के साथ विशेष सलाह दी गई। बताया गया कि 41 मोतियाबिंद, 3 नाखूना, 1 तिरछापन के मरीज मिले। शिविर में राहुल सिंह, सुरेन्द्र जायसवाल, सुशील सिंह, धीरू बरनवाल, पिंकल मिश्रा, विशाल सिंह, मिंटू सिंह, संजय पाण्डेय सहित तमाम लोगों ने के प्रयास की सराहना किया। इस अवसर पर लोक चेतना संस्था अध्यक्ष केके उपाध्याय, निशान्त बरनवाल, कृष्णा सिंह, आनन्द दीक्षित, मनोज बरनवाल, सतेंदर सिंह, चन्द्रकेश जायसवाल ग्राम प्रधान, आलोक यादव, मोनू गोस्वामी, नंदकिशोर, रवि कुमार, रमेश गुप्ता, सूरज, काली चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।002