23 को श्री सन्त गाड्गे की जयंती मनायेगा धोबी समाज
https://www.shirazehind.com/2023/02/23_21.html
जौनपुर। राष्ट्रीय रजक महासंघ (भारत) एवं धोबी कल्याण समिति जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में 23 फरवरी को श्री संत गाड्गे जयंती को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। उक्त विषयक की जानकारी कार्यक्रम संयोजक संजय कन्नौजिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही बताया कि उक्त तिथि को प्रातः 9 बजे सर्व समाज भण्डारी रेलवे स्टेशन पर एकत्र होकर प्रभातफेरी निकालेगा। जो सुतहटी बाजार, कोतवाली चैराहा, चहारसू चैराहा, ओलन्दगंज एवं सद्भावना पुल होते हुए केरारबीर धाम स्थित श्री संत गाड्गे धोबी धर्मशाला केरारकोट केरारबीर मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी।