मिस एंड मिसेज यू पी क्वीन सीजन 2 में नेहा काजोल, खुशबू और डॉ प्रिया का हुआ सलेक्शन
जौनपुर । नगर के रघुवंशी होटल में फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं रघुवंशी ग्रुप द्वारा संयोजित आगामी 19 मार्च को होने वाले मिस एंड संस यूपी क्वीन का पहला एडिशन संपन्न हुआ ऑडिशन में जौनपुर जिले भर से दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें कैटवॉक टैलेंट राउंड क्वेश्चन आंसर मे मिसेज में डॉ प्रिया व मिस में खुशबू प्रजापति नेहा सिंह काजोल सोनकर ने शानदार प्रस्तुति करते हुए अपना स्थान फाइनल के लिए बनाया ।
इनके अलावा 6 प्रतिभागियों पर अभी निर्णय आना बाकी निर्णायक मंडल के रूप में ज्योति कपूर डॉक्टर प्रियंवदा सिंह डॉ शैली निगम शामिल रही आयोजक मिनाज शेख ने बताया की आगामी 26 फरवरी को लखनऊ ऑडिशन के अलावा वाराणसी आजमगढ़ इलाहाबाद गाजियाबाद गोरखपुर मिर्जापुर ऑडिशन किया जाएगा जिसमें 19 मार्च को जौनपुर ग्रैंड फिनाले मे 15 मिसेज व 20 मिस कंपटीशन करेंगी जिसमें मिस और मिसेज का खिताब बॉलीवुड एक्ट्रेस द्वारा चुना जाएगा वही सलमान शेख ने बताया विजेता को 51000 कैश क्राउन गिफ्ट हैंपर भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद के कई प्रतिष्ठान भी सहयोग के रूप में शामिल हुए इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी गण एवं सदस्य सरला महेश्वरी उर्वशी सिंह सोनी रघुवंशी वंशिका सिंह अर्चना सिंह आकांक्षा द्विवेदी चारू शर्मा कल्पना केसरवानी राहिल शेख हर्षवर्धन रघुवंशी इमरान इराकी ज्योति श्रीवास्तव आदर्श मैम शिवानी चौरसिया अफसाना सुधांशु सिंह मंजू सोनकर स्वराम शर्मा सुमित साहू संजय खान अमित यादव आदित्य सत्यम शाहरुख खान शिवम शर्मा के अलावा प्रतिभागी युवा उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। आभार सरला महेश्वरी ने किया।