1600 मीटर रेस प्रतियोगिता में चन्दन यादव ने मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2023/02/1600.html
बदलापुर, जौनपुर। माधव राम नेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में जहां दूर—दराज से आये युवाओं ने भाग लिया, वहीं प्रतिस्पर्धा में चंदन यादव ने पहला स्थान ग्रहण कर जीत दर्ज किया। बताते चलें कि सुजानगंज के राष्ट्रीय इंटर कालेज के मैदान में माधव राम नेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में कई जनपदों के युवाओं ने बढ़— चढ़कर हिस्सा लिया। चंदन यादव प्रथम, मनीष यादव द्वितीय व विशाल यादव को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज मिश्र ने प्रथम विजेता को रेंजर साइकिल, द्वितीय को सीलिंग फैन एवं तृतीय को मिक्सर देते हुये शेष को प्रोत्साहन राशि के साथ शील्ड व प्रशस्ति प्रदान किया। साथ ही कहा कि फाउंडेशन द्वारा कराए गए कार्य सराहनीय है। इससे युवाओं में एक नई सोच के साथ एक दिशा मिलेगी और देश के प्रति समर्पित होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद यादव ने युवाओं को उत्साहित करते हुये अपने निश्चित लक्ष्य तक पहुचने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रबन्धक अनुराग द्विवेदी, अध्यक्ष अंकुर शुक्ल, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश, राम सिंह, गौरव दुबे, हेमंत यादव, सोनल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थाध्यक्ष ने समस्त लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।