धूमधाम से मनाया जाएगा अनुकूल चन्द जी का 135 वाँ जन्म महोत्सव
जौनपुर।बंदे पुरुस्तोमम उद्घोष के साथ परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द जी का 135 वाँ जन्म महोत्सव दिनांक 19 फरवरी को प्रातः 4 बजे से बी आर पी इंटर कॉलेज के मैदान जौनपुर में सत्संग विहार जौनपुर के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया जाएगा , जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री ठाकुर अनुकूल जी जन्मोत्सव समारोह में प्रातः साढ़े चार बजे से पांच बजे तक वेद मांगलिक शहनाई प्रातः पांच से साढ़े पांच बजे तक उषा कीर्तन व प्रभातफेरी बाल भोग प्रातः साढ़े छह से सात बजे तक सर्वधर्म ग्रंथ पाठ एवम भजन उसके साथ प्रातःसाढ़े आठ बजे वी आर पी कॉलेज मैदान से ठाकुरजी की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर में धूमने के बाद वापस वी आर पी मैदान में दस बजे तक आएगी , शोभायात्रा में अनेक प्रकार के ठाकुरजी जी झांकियां होंगी ।
उसके बाद मैदान कार्यक्रम स्थल पर ही संगीतांजली, मातृ सम्मेलन, धर्म सभा ,विशाल भंडारा के साथ साथ मेडिकल कैम्प, भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। दिन में 12 बजे धर्म सभा मे श्री श्री ठाकुर जी की। " बहुआयामी दिव्य भावधारा की वर्तमान में प्रासंगिता " पर व्याख्यान होगा ,जिसमें देश भर से श्री श्री ठाकुर जी के विषिट कर्मी गढ़ और भक्तों का समागम होगा।
कार्यक्रम का समापन समवेत विनती के साथ शाम 6 बजे होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सत्संग विहार जौनपुर के सचिव श्री कालीप्रसाद सिंह एडवोकेट ,एस पी आर, डॉ नीलेश श्रीवास्तव, एस पी आर, डॉ पंखुड़ी श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी शशिराज सिन्हा पत्रकार सहित कई गुरु भाई बहन मेहनत से लगे हुए है।