पूर्व प्रधानाचार्य पं 0 भागवत प्रसाद त्रिपाठी का हृदय गति रुकने से हुआ निधन
https://www.shirazehind.com/2023/02/0_17.html
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । मुंगरा बादशाहपुर नगर के आदर्श नगर (बभनौटी ) निवासी भारतीय इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य , श्री साधू महराज एजूकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक / अध्यक्ष तथा श्री साधू महराज जूनियर हाईस्कूल के संस्थापक / प्रबन्धक एवं क्षेत्र के सम्मानित प0 भागवत प्रसाद त्रिपाठी का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया । वह 95 वर्ष के थे । वह अपने पीछे एक पुत्र , पौत्र , पौत्रियों , 5 नातियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं । उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के उनके शुभचिन्तक , नगरवासी एवं गणमान्य जनों ने उनके आवास पर पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । उनके निधन पर पूर्व आयुक्त मुरादाबाद राम सूरत दुबे , नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष कपिलमुनि , नगर पालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू , पूर्व प्रधान वरिष्ठ समाजसेवी शेर बहादुर सिंह समेत दर्जनों की संख्या में निवर्तमान सभासद गण व बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने पहुँचकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया । उनकी शवयात्रा गुरुवार को सुबह उनके आवास से निकाली गयी जो नगर से होते हुए सन्त रविदास नगर भदोही स्थित पैतृक आवास पर ले जायी गयी जहाँ पहले से ही उपस्थित ग्रामवासियों समेत भारतीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अजय पाण्डेय समेत विद्यालय परिवार के सदस्यों तथा शिक्षकों ने माल्यार्पण कर उन्हें शोक श्रधांजलि अर्पित किया । उनका अन्तिम संस्कार वाराणसी के मणकर्णिका घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ । मुखाग्नि उनके एकलौते पुत्र देव फिलिंग स्टेशन के मालिक प 0 रवीन्द्र प्रसाद त्रिपाठी उर्फ छबीले महराज ने दिया ।