मुंबई में सुरों का जलवा बिखेरा रहा है जौनपुर का लाल
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_994.html
जौनपुर। पूर्वांचल के प्रख्यात भजन गायक आशीष पाठक अमृत इन दिनों मुंबई में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं श्री पाठक धर्मा फाउंडेशन द्वारा आयोजित भोजपुरी भजन संध्या के कार्यक्रम में सोमवार की शाम थाने मनोरमा नगर मैं जब अपने सुरों का जादू बिखेरा तो श्रोता झूमते नजर दिखे श्री पाठक की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति मुन्नी मुन्नी के अबही लिपि सुना भराई बबुआ के वही किताब नहीं आइल व मेरे राम की नगरिया व चिरैया काहे बोला गाया तो श्रोता रोब में नजर आने लगे तो श्रोता अपने आप ही झूमते नजर आए ।