अरुण कुमार यादव बने समीक्षा अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_958.html
जफराबाद जौनपुर । क्षेत्र के चकताली गांव के निवासी अरुण कुमार यादव पुत्र वासुदेव यादव 34 वे रैंक समीक्षा अधिकारी पद पर चयनित हुए ।
उनके इस सफलता से क्षेत्र में खुशी व्याप्त है अरुण कुमार यादव हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा राधिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल जौनपुर तथा स्नातक की पढ़ाई इलाहाबाद से की है अरुण कुमार यादव के पिता वासुदेव यादव प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में देव चिल्ड्रेन स्कूल के प्रबंधक हैं । अरुण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया।