पत्रकार रविशंकर वर्मा की माता नहीं रहीं
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_930.html
जौनपुर। पत्रकार रविशंकर वर्मा की माता जी का बीती रात हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिजनों सहित उनके परिचितों एवं रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गयी। लगभग 82 वर्षीया माता जी का अन्तिम संस्कार नगर के राम घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके पुत्र रविशंकर वर्मा ने दिया। वहीं जानकारी होने पर शाहगंज नगर में स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया। मौजूद तमाम लोगों ने नम आंखों से माता जी को नमन किया।