कबड्डी में रेड हाउस तो खो- खो में ग्रीन हाउस ने मारी बाजी
सिकरारा (जौनपुर) फतेहगंज स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल पर आयोजित चार दिवशीय तीसरे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 'प्रतिस्पर्धा' के तीसरे दिन सोमवार को खेले गए खो- खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच रोमांचक रहा। बालिकाओं के सीनियर वर्ग में रेड हाउस तो बालको में आकर हाउस विजेता रहा। जबकि बालीबाल में मेजबान माउंट लिट्रा व रिजवी लर्नर्स स्कूल फाइनल में प्रवेश की। वही क्रिकेट में रिजवी लर्नर्स स्कूल ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह व आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. अंकिता राज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
अन्य खेलों के नर्सरी वर्ग जिकजैक दौड़ में आरव वर्मा, जूनियर वर्ग शिवांश व सीनियर वर्ग में अस्मिता व सोमेश ने बाजी मारी। फल खाओ प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अस्वीका ने सबसे ज्यादा फल खाकर मेडल अपने नाम किया। प्री प्राइमरी रेस में निष्ठा ने सबको पीछे छोड़ा। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण ने कहाकि पढाई के साथ खेल प्रतियोगियाओ का आयोजन जरूरी है। ऐसे आयोजनो से बच्चों के बहुमुखी प्रतिभा निखरती है।
उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किया। विद्यालय के निदेशक अरविंद सिंह व विख्यात सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष व स्कूल के संरक्षक रमेश सिंह व प्रधानाचार्य शिखा शर्मा ने बुके देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सिंह, नुपुर सिंह, अमृत सिंह सोलंकी,पीयूष मिश्रा, अबुज़र हसन,राहुल वर्मा, शुभम सिंह, रति गुप्ता, अमित सिंह, सैयद कुमैल रिजवी, उरूज खान, पारुल चंदेल, बंदना सिंह, सीता श्रीवास्तव आदि प्रमुख थे।
निर्णायकों की भूमिका में खेल शिक्षक शिवसन्त, अखिलेश, नीमीश और स्वेता सिंह ने निभाई। संचालन दिनेश सिंह व मौलश्री राय ने संयुक्त रूप से किया।