सेवई नाले में दस जानवरो का मुंड मिलने से फैली सनसनी
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_872.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार के पास स्थित सेवई नाले में शनिवार की सुबह दस जानवरो का धड़ से अलग मुड़ मिलने से हड़कम्प मच गया , ग्रामीण इसे गोमुंड बताते हुए हंगामा शुरू कर दिए। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने में दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी शाहगंज चोब सिंह व थानाध्यक्ष किशोर कुमार चौबे ने आनन-फानन में सभी गोमुंडों को बोरी में भरकर घटनास्थल से हटवा दिया। क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने घटना को अंजाम देने वाले पशु तस्करों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
बताते है कि शनिवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण नाले के बगल अपने मवेशी चरा रहे थे तभी उनकी नजर नाले की तट पर फेंकी गई गोमुंड पर पड़ी तो शोर मचाने लगे। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। तभी दर्जनों की संख्या में गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।घटना स्थल से मात्र 100 मीटर दूरी पर बाबा बांनदैत्य का प्राचीन मंदिर है। इसके बगल गोमुंड फेंके जाने से मामला धार्मिक रंग ले रहा था समय रहते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थित को संभाला और वहां से गोमुंड को हटवा दिया प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे ने बताया कि गौ हत्या कहीं और की गई है। मुंडी ले आकर यहां फेका गया है। घटना को अंजाम देने वाले तस्करों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ।