राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्री-ट्रायल बैठक की तिथि निर्धारित
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_87.html
जौनपुर । प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण के अनुसार उक्त राष्ट्रीय लोक में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु यह आवश्यक है कि कम से कम पांच प्री-ट्रायल बैठक आहूत की जाय। पारिवारिक मामलों का अधिकाधिक निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के प्रयोजन से तथा पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता सम्पन्न कराने हेतु 11, 18, 25 जनवरी, 01 और 08 फरवरी 2023 को परिवार न्यायालय प्रांगण में अपरान्ह् 4.00 बजे प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की जाएगी।