यदि आप कार यात्रा से कर रहे है तो हो जाइए सावधान !
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_825.html
जौनपुर। यदि आप कार से सफर कर रहे तो सावधान हो जाइये क्योंकि किसी भी समय उच्चके किसी न किसी बहाने आपकी गाड़ी रोककर आपको चुना लगा सकते है ऐसे ही एक उच्चके का शिकार होने से बच गये एक महाविद्यालय के कर्मचारी।
नगर के रामनगर भड्सरा मोहल्ले के निवासी नीरज कुमार सिंह मिहरवा पीजी कालेज में कर्मचारी है आज वे अपने घर से महाविद्यालय के लिए अपनी कार से निकला था रास्ते मे जेसीज चौराहे के पास पहुंचा तो एक युवक ने उनकी गाड़ी रोककर बताया कि उनकी कार से मोबिल लीक कर रहा । नीरज ने अपनी गाड़ी में यह खामी सुनने के बाद तेजी कार भगाकर वाजिदपुर तिराहे के पास एक मेकेनिक के पास पहुंचकर गाड़ी चेक कराया तो पता चला मोबिल गाड़ी से नही बल्कि बाहर से फेंका गया है अभी गाड़ी की जांच पड़ताल हो ही रही थी इसी बीच एक युवक कार के पिछली सीट पर रखा बैग लेकर भागने लगा इसी बीच कार मालिक की नजर उस युवक पर पड़ गई उसने दौड़ाकर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लाइन बाजार थाने की पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।