अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल में मिलेगी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा
सीएमओ ने कहा कि जनपद के सरकारी व प्राइवेट अस्पताल संसाधनों से लैस हो रहे हैं। इसका लाभ जिले के लोगों को मिल रहा है। अस्पताल के संचालक व बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर मुकेश शुक्ल ने कहा कि अस्पताल में महिलाओं व बच्चों की जांच व बेहतर उपचार की समुचित व्यवस्था है। अत्याधुनिक उपकरणों के साथ ही पार्किंग व तीमारदारों के रहने आदि का भी विशेष ध्यान रखा गया है। प्रबंधक डाक्टर नीलेश शुक्ल ने कहा कि महानगरों की अपेक्षा किफायती व बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी।
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर एनके सिंह, डाक्टर बीएस उपाध्याय, बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर विनोद सिंह, डाक्टर सुबास सिंह, डाक्टर अरुण कुमार मिश्रा, डाक्टर रजनीश श्रीवास्तव, डाक्टर हरेंद्र देव सिंह, डाक्टर एए जाफरी, डाक्टर मधु शारदा, डाक्टर लालजी प्रसाद, डाक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ समेत जिले के चिकित्सकों की मौजूदगी रही। स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर शिखा शुक्ला आगंतुकों के प्रति आभार जताया।