उ.प्र. का देश की आजादी, गौरवशाली ऐतिहासिक एवं धार्मिक पृष्टभूमि,सांस्कृतिक धरोहर का विशेष स्थान है
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि लोगो को अपने विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को लाभान्वित किया जाये। उन्हाने कहा कि छात्राओं को प्रोत्साहन धनराशि इसलिए दी जा रही है कि इन छात्राओं को देखकर जनपद की अन्य बच्चियां भी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगी।
राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत लिंग असमानता को समाप्त करने एवं बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के उद्देश्य से जनपद जौनपुर में 2022 में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की चार-चार छात्राओं व सी.बी.एस.ई बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 03-03 छात्राओं एवं आई.सी.आई.सी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 03-03 छात्राओं को जनपद में सर्वोच्च रैंकिंग लाने पर 5000 की प्रोत्साहन राशि एवं सम्मान पत्र देकर मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा ने सम्मानित किया। आर.टी.जी.एस के माध्यम से उनके खाते में पांच 5000 की धनराशि जिला प्रशासन द्वारा प्रेषित की गई साथी महिला कल्याण विभाग द्वारा अपने काउंटर से कार्यक्रम में आए हुए समस्त प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत तैयार कराया गया कैलेंडर वितरित किया गया ।
जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत दर्जी ट्रेंड में 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया गया।
कौशल विकास योजना में प्रशिचित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही उद्योग विकास संस्थान की छात्राओं को सरकार द्वारा चला चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों में प्रतिभाग हेतु 30 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।