नव वर्ष पर हज़ारों भक्तों ने टेका मत्था
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_67.html
चौकियां धाम, जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र शीतला चौकियां धाम में नव वर्ष पर हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। प्रातः काल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का आरती पूजन किया गया। भोर से ही भक्तों की लंबी कतार भारी भीड़ दर्शन के लिए लगी हुई थी। कतार में खड़े होकर बारी—बारी से श्रद्धालु दर्शन पूजन करते नजर आये। भक्तों ने परिवार के लिए सुख, शान्ति, समृद्धि, धन, यश, वैभव की मंगलकामना की। इस मौके पर उपस्थित लाइन बाजार थानाध्यक्ष आदेश त्यागी, शीतला चौकियां चौकी प्रभारी चंदन राय समेत पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।