दिन भर खिली रही धूप शाम को निकला चटक चांद, मौसम हुआ बसंती
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_629.html
जौनपुर। शनिवार को सुबह से ही जनपद में धूप खिली रही। जिससे लोगों ने राहत महसूस की। वृहस्पतिवार की सुबह हुई बारिश से सड़कें कीचड़ से लथपथ हो गई थी।वह शनिवार की शाम लगभग सूख गई जिस कारण सड़कों पर चलना आसान हो गया। बारिश के कारण रबी की फसलों को भी लाभ मिला है। गणतंत्र दिवस पर बूंदा बांदी से तापमान गिर गया था। सुबह हल्की गलन बरकरार थी लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया गलन से राहत मिलती गई। हल्की बारिश से मछलीशहर तहसील क्षेत्र सहित पूरे जनपद में किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। भीषण ठंड से भी अब छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है और मौसम बसंती हो चला है।
शाम होने पर पिछले दिनों अक्सर धुंध छा जाया करती थी जिस कारण चांद भी या तो दिखता नहीं था या बिल्कुल धुंधला दिखाई देता था लेकिन शनिवार की शाम माघ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी का चांद निकला तो वह भी चटक रोशनी के साथ। बारिश के बाद चमकते सूरज की खिली धूप से फसलों को और आम जनमानस को लाभ मिला लेकिन चांदनी रात से किसानों को होने वाले लाभ पर विकास खंड मछलीशहर के किसान प्रेमचंद प्रजापति कहते हैं कि शाम के समय ही नीलगाय दिन भर जंगल और बसुही नदी के किनारे आराम फरमाने के बाद गेहूं के खेतों की ओर कूच करते हैं ऐसे में रात चांदनी होने से नीलगायों के झुंड को देखना आसान हो जाता है। कृष्ण पक्ष में ऐसा नहीं होता है।