विहिप ने किया समरसता भोज का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_566.html
जौनपुर। नगर के बसीरपुर निषाद बस्ती में विश्व हिंदू परिषद ने जिलाध्यक्ष डॉ राकेश चंद्र दुबे के नेतृत्व में समरसता भोज का आयोजन किया। जिसमें बसीरपुर में निवास करने वाले सैकड़ों की संख्या में सर्व समाज के स्त्री पुरुष व बच्चों ने भोजन किया।
कार्यक्रम के संयोजक गोविंदा निषाद जी रहे। जिला अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्र दुबे ने कहा कि हिंदुव सोदरा सर्वे, न हिंदू पतितो भवेत्, अर्थात सभी हिंदू आपस में भाई भाई हैं और कोई भी हिंदू पतित नहीं है । वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह ने कहा कि शुद्ध सात्विक प्रेम ही अपने कार्य का आधार है, सभी हिंदुओं का आपस में प्रेम व भाई चारा बढ़े, जिससे हिंदू समाज संगठित, सशक्त और मजबूत बने तथा हिंदू समाज की ताकत पूरे विश्व में फैले।
गांव वालों के साथ कार्यक्रम में जिला मंत्री जन्मेजय तिवारी, जिलासहमंत्री डाॅ आशीष मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, नगर अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष रवि जी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।