बच्चों का बालमन कोरे कागज के समान,मनचाही तस्वीर उकेरने की जिम्मेदारी शिक्षको की : मनीष वर्मा
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_55.html
बरईपार। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा बच्चों का बालमन कोरेकागज के समान होता है,मनचाही तस्वीर उकेरने की जिम्मेदारी शिक्षको की है।जिलाधिकारी मंगलवार को क्षेत्र के भूईला गांव के प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित शिक्षाउन्नयन संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।उन्होंने कहा आप बच्चों को ऐसा सपना देखने के लिए प्रेरित करे जो कि उनके आँखों की नींद छीन ले,नींद तभी आये जब सपना पूरा हो। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने संघर्षों की कहानी भी बयां किये कि उनके पिताजी जिलाधिकारी कार्यालय में एक टेम्परेरी नौकरी करते थे वे हमें डीएम से मिलाने उनके ऑफिस अक्सर ले जाते थे और कुछ बड़ा करने के लिए हमे सदैव प्रेरित किया करते थे उन्ही की प्रेरणा व अपने अथक परिश्रम के बल पर इस मुकाम पर पहुँचा हूं। इसी स्कूल की पुरातन छात्र व स्कूल को गोद लेने वाली गांव की बेटी राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा जिलाधिकारी को गांव के स्कूल पर बुलाने के पीछे मेरा मकसद यही था कि बच्चे और उनके अभिभावक उनसे प्रेरणा ले ,अगर प्रतिभा है तो गरीबी कभी भी रास्ता नही रोक सकती रोड़े जरूर मिलेंगे लेकिन बड़ा सपना पाने के लिए संघर्ष जरूरी है।उन्होंने केंद्र व राज्यसरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सम्बंधित अधिकारियों से पात्रों तक पहुँचाने की नसीहत दी। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, डीडीओ ब्रिज भान सिंह,बीईओ आनन्द प्रकाश सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रमुख सुधाकर उपाध्याय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सदस्य मांडलिक उपाध्यक्ष, डॉ संतोष कुमार तिवारी, राष्ट्र पति पुरष्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक लल्लन उपाध्याय,बीईओ देवा ,बाराबंकी,राजनारायण यादव ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई।विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वतीवंदना स्वागतगीत का मनोहारी प्रस्तुतिकरण की।संचालन पूर्वमाध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने किया।विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र सिंह सीमा उपाध्याय व अन्य शिक्षको द्वारा जिलाधिकारी को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया।
पांच सौ से अधिक जरूरतमन्दो को वितरित किया गया कम्बल
सिकरारा। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय भूईला पर शिक्षा उन्नयन गोष्ठी के साथ श्रीकृष्णा न्यूरो अस्पताल के सहयोग से स्कूल के अभिभावकों व जरूरतमन्दो को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने द्वारा कम्बल वितरित किया गया तो असहायों के चेहरे खुशी से चहक उठे। आयोजक चिकित्सक डा हरिनाथ यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि गरीबो असहायों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।कार्यक्रम में महराजगंज प्राथमिक शिक्षक अध्यक्ष उमानाथ यादव मृत्युंजय सिंह शैलेश चतुर्वेदी अनुपमश्रीवास्तव शिवम सिंह,प्रेम तिवारीआदि सक्रिय रहे।