पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_524.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो से सम्बन्धित अभियुक्तो के गिरफ्तारी के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया के निकट पर्यवेक्षण मे महिला अपराध से सम्बन्धित अपराध के रोकथाम मे कार्यवाही करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को समय करीब 12.05 बजे उ0नि0 अंजनी सिंह मय हमराह मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0स0 08/2023 धारा – 354(क)/504 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना पवारा जनपद जौनपुर में वाँछित अभियुक्त जय प्रकाश पाल उर्फ पड़ित पाल पुत्र रामकेवल पाल उर्फ भंगारे पाल को पवांरा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 अंजनी सिंह, का0 आशीष यादव आदि शामिल रहे।