सामने आई हल्का लेखपाल की काली करतूत, फर्जी रिपोर्ट लगाकर एसडीएम को सौंपा!
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_5.html
जौनपुर । राजस्व विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मडियाहू तहसील के हरीपुर गांव में दुर्गा मंदिर की जमीन को लेखपाल ने उसे सरकारी कागजों पर बाट दिया मंदिर को अपने कागजों में न दिखाकर किसी और के नाम कर दी. वही गावों वालो को जानकारी होने पर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. ग्रामीणों का आरोप है कि बीना मौका देखें हल्का लेखपाल ने पैसे लेकर फर्जी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को सौंप दी और रिपोर्ट उसी का अवलोकन करते हुए उपजिलाधिकारी ने आदेश कर दिया।
देखा जाय तो गांव में होने वाली अधिकतर घटनाओं के सुजनकर्ता राजस्व विभाग के कर्मचारी ही होते हैं। एक पक्ष से मिलकर जिस तरह लेखपाल सीमांकन का खेल खेलते हैं उसके कारण अक्सर विवाद की स्थिति पैदा होती है जो भविष्य में बड़ी घटना का कारण बन जाती है। ऐसा ही इस मामले में भी हो रहा है।
ऐसा ही केराकत तहसील में लेखपाल नेदुर्गा मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण कराकर झूठी रिपोर्ट लगा दी
जवाब देंहटाएं