पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

जौनपुर। थाना बदलापुर, महराजगंज व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम के साथ हुयी पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया है। बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 04 मोबाईल, मोटरसाइकिल व 11900 रुपया नगद बरामद हुआ है। 

 पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात थाना बदलापुर,महाराजगंज व एस0ओ0जी0 जौनपुर की संयुक्त टीम द्वारा शातिर लुटेरे अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शातिर  लुटेरे जिन्होने महराजगंज व बदलापुर में कई छिनैती की  घटना को अंजाम दिया है आज एक बड़ी घटना को अजांम देने की फिराक मे है और अगर जल्दी की जाय तो उनको पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस की टीम द्वारा घनश्यामपुर अंडरपास के पास पहुंचकर उक्त बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगे तभी वहां से तेज रफ्तार में एक बाइक बदलापुर से घनश्यामपुर की तरफ आते दिखाई दिया। पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। उक्त फायरिंग से थानाध्यक्ष महराजगंज बाल बाल बच गये। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर मे गोली लगी, जिससे उक्त बदमाश घायल होकर गिर पड़ा व दूसरे को दौड़ाकर पकड लिया गया वही तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने मे सफल रहा। घायल बदमाश को बाद प्राथमिक उपचार सीएचसी बदलापुर से सदर अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


*गिरफ्तार अभियुक्त-* 

1-रजनीश उर्फ रीशु खरवार पुत्र गजराज खरवार नि0 करनपुर थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर। *(घायल)*

2-संग्राम  सिंह पुत्र देवी प्रसाद सिंह नि0 ग्राम ढेमा  थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।  


*फरार अभियुक्त-* 

1-प्रिंस यादव पुत्र अमरनाथ यादव नि0 ग्राम तियरा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।  


*बरामदगी-* 

1-नगद 11900/- रूपये ।

2- एक मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर । 

3-एक तमंचा .315 बोर। 

4-दो जिंदा कारतूस .315 बोर।

5- एक खोखा कारतूस .315 बोर।

6- 04 मोबाईल। 


*आपराधिक इतिहास-*

*1- संग्राम  सिंह पुत्र देवी प्रसाद सिंह नि0 ग्राम ढेमा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर* 

1-मु0अ0सं0-201/22 धारा 392/411 भादवि थाना महराजगंज, जौनपुर।  

2-मु0अ0सं0-004/23 धारा 356 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर। 

3-मु0अ0सं0-005/23 धारा 307/411 भादवि व धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बदलापुर, जौनपुर।  

 

*2- रजनीश उर्फ रीशु खरवार पुत्र गजराज खरवार नि0 ग्राम करनपुर थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर* 

1-मु0अ0सं0-201/22 धारा 392/411 भादवि थाना महराजगंज, जौनपुर।  

2-मु0अ0सं0-077/22 धारा 323/504/506 थाना सिगरामऊ, जौनपुर। 

3-मु0अ0सं0-004/23 धारा 356 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर। 

4-मु0अ0सं0-005/23 धारा 307/411 भादवि व धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बदलापुर, जौनपुर।  

 

Related

जौनपुर 2596815650015318765

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item