सुभाष चन्द्र जयंती पर बच्चों को दिलायी गयी शपथ
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_435.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय शेखूपुर में सुभाष चन्द्र बोस जयंती मनायी गयी जहां डॉ ध्रुवराज ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला! इस मौके पर सड़क सुरक्षा नियम की सपथ दिलाई गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बच्चों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण किया! मोती लाल ने बच्चों को सड़क पर चलते समय बांये चलने के लिए प्रेरित किया। धर्मेन्द्र सिंह ने मानव श्रृंखला के दौरान सड़क पर चलने वाले लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर राजेश यादव, ध्रुवराज, धर्मेन्द्र सिंह, विनिता यादव, इन्द्रेश गौतम, रेनू सोनी, अनिल चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।