सीवर बिछाने के कार्य मे भारी खामियां मिलने पर भड़के मुख्य सचिव, एमडी को दिया जांच करने का निर्देश
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_405.html
जौनपुर। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र रविवार को जिले के विकास कार्यो की समीक्षा किया। उन्होंने सबसे पहले कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में अधिकारियों के साथ बैठक करके विभागवार एक एक परियोजनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल किया उसके नगर में नमामिगंगे और अमृत योजना तहत चल रहे सीवर पाइप लाइन बिछाने के कार्यो का मौके पर जाकर हाल जाना इस कार्य मे उन्हें भारी कमियां मिली । जिस पर मुख्य सचिव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना काम देख रहे जल निगम के एमडी को भेजकर पूरी जांच कराया जाएगा।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मुख्य सचिव के निरीक्षण में सबकुछ ठीक ठाक मिला केवल नगर में बिछाई जा रही सीवर लाइन में कुछ कमियां मिली है उसके बारे मैने उन्हें अवगत करा दिया गया कि बीते डेढ़ वर्षो से कार्यदायी संस्था काफी धीमी गति से कार्य कर रही है कुछ महीने से कार्य में तेजी आयी है। समय समय मेरे जांच किया गया है कमियां मिलने पर 3 बार एफआईआर दर्ज कराया गया है। जिस पर प्रमुख सचिव ने जल निगम के एमडी को निर्देशित किया है संभवतः जल्द ही वे यहाँ आकर कार्यो की समीक्षा कर सकते है।
प्रमुख सचिव के इस तेवर से कार्यदायी संस्था के अधिकारियों, ठेकेदारो और सफेदपोशो में हडकम्प मच गया है।