बालू मंडी गोली कांड का एक आरोपी गिरफ्तार

 

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर बालू मंडी में सोमवार को दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर एक युवक को घायल करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है । 

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष लाइन बाज़ार आदेश कुमार त्यागी के  मार्गदर्शन में, थाना लाइनबाजार पुलिस भ्रमण शील होकर देखभाल क्षेत्र करते हुये तलाश वांछित पेण्डिग एवं विवेचना से परिवारीक ढाबा मडियाहू रोड पर पहुचे कि मुखवीर खास ने सूचना दिया कि  दिनांक 30.1.2023 को चांदपुर बालूमण्डी के पास लालू उर्फ शैलेश यादव को गोली मारने वाले बदमाश रामदयालगंज पुल के नीचे मन्दिर के पास मौजूद है, घटना के बाद बदमाशो ने खड़यन्त्र रचकर वादी तथा मजरुब के खिलाफ क्रास मुकमदा लिखवाने के लिये शम्भूपुर निवासी जसवीर यादव ने अपने पैर मे गोली मार कर क्रास मुकदमे का मसौदा तैयार कर रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम रामदयालगंज पुल के पास पहुँचकर अभियुक्त जसवीर यादव पुत्र रविन्द कुमार यादव निवासी शम्भूपुर उचौरा थाना बक्शा जनपद जौनपुर  को गिरफ्तार किया गया है।

 मौके पर अभियुक्त जसवीर के कब्जे से एक पिस्टल 32बोर , एक जिन्दा कारतूस 32बोर तथा 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया । मौके से अभियुक्त सचिन यादव उर्फ देव यादव निवासी बनपुरवा देवापार थाना मडियाहू जनपद जौनपुर तथा जानसन यादव पुत्र लालता प्रसाद निवासी देवापार थाना मडियाहू जनपद जौनपुर अन्धेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। पकड़ा गया व्यक्ति जसवीर यादव पूछताछ पर  थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 49/23 धारा 307 भादवि की घटना में स्वयं तथा एफआईआर में नामजद अभियुक्तगण को देवा यादव , जानसन यादव तथा रजनीश यादव द्वारा मजरुब लालू यादव उर्फ शैलेस यादव के उपर जान से मारने की नियत से फायर करने की बात  स्वीकार किया  है तथा अपने बचाव में क्रास मुकदमा लिखवाने के लिये झूठा साक्ष्य गढकर अपने पैर में गोली मारने की बात स्वीकार किया है।  


Related

जौनपुर 5029802371210730136

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item