तीन बदमाशों पर लगा गैंगेस्टर
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_31.html
जौनपुर। बक्शा थाने की पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।
बक्शा पुलिस के अनुसार एसपी अजय साहनी के अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण सम्बन्धी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में दो जनवरी को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 01/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट विरूध्द 1. विकास गौतम पुत्र मिठाईलाल ग्राम चितौड़ी थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र 20 वर्ष ( गैंगलीडर ) 2. फूलचन्द्र गौतम पुत्र मुकादम गौतम ग्राम चितौड़ी थाना बक्शा जौनपुर उम्र 27 वर्ष 3. राहुल गौतम पुत्र अशोक गौतम ग्राम छँगापुर थाना बदलापुर जौनपुर उम्र 27 वर्ष जो वर्तमान में जेल में है पंजीकृत किया गया विवेचना व विधिक कार्यवाही की जा रही है ।