गणतंत्र दिवस पर विद्यालय और सचिवालय पर फहराया गया तिरंगा
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_278.html
जौनपुर। वृहस्पतिवार को विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर एवं पंचायत सचिवालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।कम्पोजिट विद्यालय बामी में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तत्पश्चात झण्डे को सलामी देकर बच्चों ने राष्ट्रगान और झण्डा गीत गाया। सहायक अध्यापक मुन्ना शर्मा ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। बच्चों ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भाषण, देशभक्ति गीत, डांस ,दहेज कुप्रथा पर लघु नाटक का मंचन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभाग करने वाले बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर प्रधान पति शैलेंद्र सिंह के अलावा सहायक अध्यापक ज्योति भूषण सिंह, सचिदानंद पाठक, प्रमोद कुमार, सतीश यादव, प्रेमलता सिंह, अमरनाथ यादव, शिवकुमार, जितेंद्र कुमार यादव, शिक्षा मित्र रेनू सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा सिंह और सुमन सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को जलपान कराया गया । कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में गांव के दूसरे छोर पर स्थित ग्राम सचिवालय पर ग्राम पंचायत बामी की वरिष्ठतम् सदस्य गीता उपाध्याय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उपस्थित ग्रामीणों ने झण्डे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया तत्पश्चात भारत माता की जय और छब्बीस जनवरी जिन्दाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम के पश्चात लोगों को जलपान कराया गया। इस अवसर पर पंचायत भवन पर गांव के वरिष्ठ नागरिक और बच्चे उपस्थित रहे।