सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप को लेकर आयोजन समिति ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_237.html
जौनपुर। सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप महिला आगामी 7, 8 व 9 फरवरी को जौनपुर में होगा। इसी को लेकर जिला वालीबाल संघ की बैठक सोमवार को नगर के टीडी इंटर कॉलेज के मैदान पर हुई। इस मौके पर महिला वॉलीबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए जिला वालीबाल संघ ने उत्तर प्रदेश महिला वालीबॉल चैंपियनशिप कराने का निर्णय लिया जो महाराणा प्रताप व्यामशाला ग्राउंड पर होगा। उक्त प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की समस्त जनपदों की टीमें, हॉस्टल व स्पोर्ट्स कॉलेजों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह जौनपुर के लिए गर्व का विषय है। बैठक की अध्यक्षता अश्वनी सिंह अध्यक्ष जिला वालीबाल संघ एवं संचालन विजय सिंह बागी जिला सचिव ने किया। बैठक में उक्त आयोजन हेतु कमेटी का गठन हुआ जिसके अध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह व सचिव आलोक सिंह बनाये गये। साथ ही कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह को बनाया गया। समस्त कार्यों के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया। बैठक में सत्य प्रकाश सिंह, सुरेश यादव, वीरेंद्र यादव, आजाद चंद्रशेखर उपाध्याय, कमलेश सिंह, धनंजय सिंह, विक्रम सिंह, संजय यादव, रतन सिंह, जय प्रकाश सिंह, जितेंद्र सिंह, सोनू, संजय राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।