सरल स्वभाव के धनी थे स्वर्गीय प्रमोद- राष्ट्रीय अध्यक्ष
शोक सभा को संबोधित करते हुए समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास मोदनवाल ने कहा कि स्वर्गीय प्रमोद मोदनवाल सहज सरल एवं मिलनसार व्यक्ति के धनी व्यक्ति थे। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। श्री प्रमोद जी द्वारा समाज में किए गए कार्यों को मोदनवाल समाज सदैव यार करेगी।
अध्यक्षता कर रहे जनपद जौनपुर के जिला अध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल ने सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता और लोगों के लिए मदद करने के उनके स्वभाव को अविस्मरणीय बताया। जिला उपाध्यक्ष विक्की कुमार गुप्ता ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मोदनवाल समाज मैं उनका लंबा कार्यकाल यादगार है। वह विकासशील सोच के धनी व्यक्ति थे।
चौधरी सुजानगंज लल्लू जी मोदनवाल , रमेश चंद्र, दिनेश मोदनवाल व राज कुमार मोदनवाल आदि ने स्वर्गीय प्रमोद मोदनवाल को समन्वयवादी सोच के धनी एवं समाज के लिए संघर्षशील व्यक्ति बताया।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष विक्की कुमार गुप्ता ने किया।इस अवसर पर कैलाश नाथ, उमेश कुमार, राजेश कुमार पप्पू, ब्रह्मदेव मोदनवाल, बंटी मोदनवाल, शिवपूजन मोदनवाल, संजय मोदनवाल आनन्द जी उर्फ गोपाल जी मोदनवाल, रवि कुमार मोदनवाल ,शिव कुमार मोदनवाल व मनोज कुमार मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे।