पुलिस ने चलाया सघन तलासी अभियान, कार्रवाई से मची खलबली
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_188.html
खेतासराय(जौनपुर)आईजी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने डीएसपी शाहगंज के नेतृत्व में क़स्बे में सघन तलाशी अभियान चलाया । कई स्थानों पर संदिग्धों की तलाशी लिया । कई गाड़ियों के कागज़ात भी परखां । संवेदनशील स्थानों पर मार्च निकाला । लोगों से अमन चैन के साथ रहने की अपील की ।
रविवार की शाम सात बजे पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज चोब सिंह के नेतृत्व में पुलिस बूथ पर संदिग्धों की तलाशी लिया । टू व्हीकल के कागजात भी जाँच किया । पुलिस के तलाशी से चौराहे पर हड़कंप मच गया । नगर के दीदारगंज मार्ग, खुटहन रोड और मुख्यमार्ग पर रुट मार्च किया गया । एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि अराजकतत्वों पर पुलिस की कड़ी नज़र है । अपराधियों और फ़रार वारंटियों को जेल के सलाखों में भेजा जा रहा है ।
टीम का नेतृत्व कर रहे सीओ चोभ सिंह ने बताया कि आईजी के निर्देश पर क़ानून व्यस्था सुदृढ़ रखने के लिए चौकसी बरती जा रही है । शाहगंज, खुटहन और सरपतहा में भी अभियान चलाया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक मंहगू यादव, राजकुमार यादव, सन्दीप सिंह, आनंद देव यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे।