जरूरतमन्दों को दिया गया कम्बल
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_108.html
जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी ब्लॉक क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में ठंड से बचाव हेतु 50 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखी। जगदीशपुर गांव में रविवार को यूनिवर्सल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में 50 जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। ट्रस्ट के संस्थापक डा. जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करने से मन को सुकून मिलता है। आगे भी अन्य सामाजिक कार्यो में इस ट्रस्ट के द्वारा लोगो की सहायता होती रहेगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान लालमनी सिंह, विमल सिंह, रतन सिंह, हर्षित, वैभव सिंह, दीपक, संजय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।