व्यापार मण्डल की बैठक सम्पन्न, 8 जनवरी होगा शपथ ग्रहण समारोह


केराकत, जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक प्राचीन काली माता मन्दिर के पास स्थित भवन में हुई। बैठक में केराकत बाजार के व्यापार मण्डल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्दन सेठ व संगठन के तमाम पदाधिकारियों को शपथ दिलाने हेतु संगठन के संरक्षकों ने शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के लिए तिथि निर्धारित किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि संगठन की गम्भीरता, गोपनीयता को बनाये रखना पदाधिकारियों की जिमेदारी है। कस्बे के सभी व्यापारियों को आपसी मनमुटाव भूलकर व्यापारी हित में कार्य करना चाहिये। वहीं आगामी 8 जनवरी को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह करने की तिथि निर्धारित किया गया।

इस अवसर पर विरेन्द्र श्रीवास्तव, विजय गुप्त, हंस सोनकर, डॉ राजेश राही, आनन्द कन्द गिरी, दिनेश सेठ, सुशील पटवा, विशाल कसौधन, विरेन्द्र सिंह, आजाद गुप्ता, हरिलाल साहू, आरिफ अंसारी, जाबिर खान समेत तमाम व्यापार मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मकसूद अहमद व संचालन अरुण प्रसाद कमलापुरी ने किया।

Related

डाक्टर 8094556212347209779

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item