26 जनवरी को बंद रहेगी दारू भांग की दुकान
https://www.shirazehind.com/2023/01/26.html
जौनपुर ।जिला आबकारी अधिकारी ने समस्त अनुज्ञापी, देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर भाग, ताड़ी, एवं एफ.एल.02/2बी माडल शाप, बार को अवगत कराया है आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा वर्ष 2022- 2023 के व्यवस्थापन की आबकारी नीति की शर्तों में ही 26 जनवरी (गणतन्त्र दिवस) को समस्त आबकारी दुकानों को बन्द रखने का प्राविधान है।
अतः सभी को आदेशित किया है कि समस्त देशी शराब, विदशी मदिरा, बीयर, भाँग, ताड़ी एवं एफ0एल02/2बी सी0एल02, माडल शाप, बार, की दुकानों को दिनॉक 26 जनवरी (गणतन्त्र दिवस), को बन्द रखना सुनिश्चित करें। उक्त वन्दी, का कोई प्रतिफल देय नही होगा।
-
अतः सभी को आदेशित किया है कि समस्त देशी शराब, विदशी मदिरा, बीयर, भाँग, ताड़ी एवं एफ0एल02/2बी सी0एल02, माडल शाप, बार, की दुकानों को दिनॉक 26 जनवरी (गणतन्त्र दिवस), को बन्द रखना सुनिश्चित करें। उक्त वन्दी, का कोई प्रतिफल देय नही होगा।
-