विशेष लोक अदालत का आयोजन 21 जनवरी को
https://www.shirazehind.com/2023/01/21.html
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आर्बिट्रेशन के निष्पादन याचिकाओं/प्रार्थना पत्रों अन्तर्गत धारा 34 आर्बिट्रेशन एण्ड कोन्शिलिएशन एक्ट 1996 से सम्बन्धित अधिक से अधिक वादों का 21 जनवरी को आयोजित विशेष लोक अदालत में आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों का सुलह समझौतें के माध्यम से निस्तारित होगा। उक्त अवसर पर वादकारीगण आकर आर्बिट्रेशन एण्ड कोन्शिलिएशन एक्ट के अन्तर्गत निष्पादन वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराकर लोक अदालत का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी प्रशान्त कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ.टी.सी./सचिव पूर्णकालिक जिला प्राधिकरण ने प्रेस विज्ञपित के माध्यम से दी है।