13 जनवरी तक बंद रहेंगे इंटर तक स्कूल
https://www.shirazehind.com/2023/01/13.html
जौनपुर। डीआईओएस ने बताया कि शीतलहर एवं ठंडक के कारण मौसम का तापमान अत्यधिक कम होने के दृष्टिगत कक्षा-1से कक्षा-12 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय 9 जनवरी से 13 जनवरी तक बन्द रहेंगे। उपर्युक्त के परिप्रेक्ष्य में सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया जाता है कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये उक्त निर्देश का सतर्कता के साथ अनुपालन सुनिश्चित करें। छात्रहित में इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
शिक्षक नेता रमेश सिंह ने बताया कि आज मैंने शाम चार बजे टेलीफोन से डीएम से अनुरोध किया कि शीतलहर को देखते हुए छात्र हित को देखते हुए छुट्टी बढ़ा दी जाय जिसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को 13 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने के लिए निर्देश दिया।