राम सहारे मौर्य ने 10 वर्ष बाद फिर सम्भाली कमान
https://www.shirazehind.com/2023/01/10_24.html
जौनपुर। जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ की समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष राम प्यारे प्रजापति की अध्यक्षता में धरनीधरपुर मीरपुर में स्थित संघ के भवन में हुई। बैठक में सभी समाचार पत्र विक्रेताओं ने संपन्न हुए वार्षिक समारोह की समीक्षा किया। साथ ही आगे की कार्यकारिणी के लिए विचार विमर्श करते हुए सभी समाचार पत्र विक्रेताओं ने सर्वसम्मत से राम सहारे मौर्य को 10 वर्ष बाद एक बार फिर जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी। साथ ही उम्मीद जतायी कि श्री मौर्य नई कार्यकारिणी सुचारू रूप से कार्य करेंगे और समाचार पत्र विक्रेताओं के हित का ध्यान रखेंगे।बैठक में भरत लाल मौर्य, कुलदीप साहू, राजेश मौर्य, मोहम्मद रफी, विनोद शर्मा, पवन साहू, नरेंद्र मौर्य, सुनील मौर्य, पंकज मौर्य, मंगरू राम मौर्य, रमेश चंद्र मौर्य, बबलू मौर्य, सूरज मौर्य, तरुण मौर्य, सर्वेश मौर्य, नीरज मौर्य, अवधेश मौर्य, लालचंद मौर्य, विजय शर्मा, राम स्वरूप मौर्या सहित तमाम समाचार पत्र विक्रेता बंधु मौजूद रहे।