ओमेगा पब्लिक स्कूल छातीडीह में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_948.html
जलालपुर। ओमेगा पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी छातीडीह मे क्रिसमस डे के पूर्वदिवस पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे सैंटा क्लॉस, राधा,किसान, डॉक्टर, झांसी की रानी, परी, सैनिक,पुलिस एवं हनुमान का रूप धारण किए थे। प्रतियोगिता में पुरस्कार पाने वालों में सिद्धार्थ मौर्य,आरिफ,यश मिश्रा, उज्जवल यादव, कार्तिकेय सिंह, अर्पित यादव, मानसी गुप्ता, शौय यादव,यशवीर सिंह एवं दिशा सिंह प्रमुख रहे। विद्यालय के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्र ने सभी बच्चों को क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रंजना सिंह, सारिका,सरिता,मीना,शकुंतला, डाली मोनी, संगीता, नीलम, प्रतिमा सहित पूरा ओमेगा परिवार उपस्थित रहा।