जीएसटी विभाग के अत्याचार के विरोध में 'जौनपुर बन्द' रहा सफल
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_915.html

श्री जायसवाल के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठानों को स्वयं बन्द रखकर छिटपुट खुले दुकानों को बन्द रखने की अपील किया जिसका सभी व्यापारियों ने समर्थन भी किया। जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुये सैकड़ों व्यापारी जगह—जगह एकत्रित होकर जीएसटी विभाग के खिलाफ नारेबाजी किये।
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि यदि जीएसटी विभाग की मनमानी नहीं रूकी तो आप लोग कमर कस लिये, क्योंकि व्यापारियों की लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक लड़ा जायेगा। इतना ही नहीं, अनिश्चितकालीन बन्दी के लिये व्यापारी बंधु तैयार रहें।
इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू, दिनेश यादव फौजी, अमरनाथ मोदनवाल, जीशान खान, रामभजन साहू, नितेश साहू, जितेन्द्र यादव, कन्हैया यादव, रियाजुद्दीन, राजेन्द्र सिंह डाटा, केके सिंह, पूर्व सैनिक कृष्ण कुमार यादव, सभासद कृष्णा यादव, केके यादव, गोलू जायसवाल, राजेश जायसवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।