समाचार पत्र विक्रेता संघ ने जेब्रा के सामूहिक विवाह के लिये की सहयोग की अपील
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_91.html
जौनपुर। जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ की बैठक जिलाध्यक्ष राम प्यारे प्रजापति की अध्यक्षता में मीरपुर धरनीधरपुर स्थित संघ के भवन पर हुई। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने बताया कि आगामी 18 दिसम्बर को जेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ द्वारा दहेज रहित सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने जनपद के समस्त पत्र विक्रेताओं से अपील किया कि दहेज उन्मुक्त आदर्श विवाह में जेब्रा परिवार का सहयोग करें। बैठक में मंगरू राम मौर्य, संतोष मौर्य, अवधेश मौर्य, पवन गुप्ता, पवन मौर्य, लालचन्द्र मौर्य, विजय शर्मा, संदीप निषाद, सुनील मौर्य, राम स्वारथ मौर्य, नरेन्द्र मौर्य, पंकज मौर्य, भरत मौर्य, रामधनी मौर्य, बबलू मौर्य, अखिलेश मौर्य, तरूण मौर्य, रमेश चन्द्र मौर्य, सर्वेश मौर्य, पुल्लू गुप्ता, अम्बरीश, विजय गुप्ता सहित तमाम पत्र विक्रेता मौजूद रहे।