मासूम बच्चे का प्राइवेट पार्ट खा गया कुत्ता
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_908.html
सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकडीपुर गांव में 4 महीने के मासूम बच्चे का प्राइवेट पार्ट को कुत्ते ने नोच लिया जिससे जहां वह गम्भीर रूप से घायल होकर तड़प रहा है, वहीं परिजन परेशान हैं।
बताया गया कि उक्त गांव निवासी इंद्रजीत यादव का 4 महीने का लड़का जिसको मां मालिश करके चारपाई पर लिटा दी। उसी समय एक पालतू कुत्ता आया और बच्चे के प्राइवेट पार्ट का पूरा हिस्सा नोच कर खा लिया। 4 महीने का मासूम तड़पकर कर रोने लगा। घर के लोग पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ था। उसे जिला चिकित्सालय ले गये जहां समाचार लिखे जाने तक उसका उपचार चल रहा था।