हमाम वहीद बने कांग्रेस के प्रदेश वक्ता
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_905.html
खेतासराय(जौनपुर)क्षेत्र के पाराकमाल गांव निवासी हमाम वहीद को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश का प्रदेश प्रवक्ता बनाया है । उनके मनोयन से जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओ समेत पैतृक गांव में ख़ुशी व्याप्त हो गई ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष, मीडिया चैयरमैन व पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया है । श्री वहीद ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी की नीतियां को हर फोरम में लाने का प्रयास करूंगा । उनके मनोयन पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नदीम जावेद, जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़, राहिल अब्दुल्लाह, सत्यवीर सिंह, मो अदनान समेत अन्य लोगों ने प्रसन्नता जताई है । वही पाराकमाल गांव के बाशिंदों ने इस उभरते युवा नेता को बधाई दी ।